लखनऊ। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा (BJP) की जीत से उत्साहित यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Maurya) ने कहा कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी।@narendramodi @PMOIndia @JPNadda @BJP4India #ModiHaiToMumkinHai_2023 #ModiKiGuarantee pic.twitter.com/XUcY0Whje9
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023
उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं कि भारत के मन में मोदी जी हैं और मोदी जी के मन में भारत है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है। कमल खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गांरटी। अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही जीत मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार के साथ ही छत्तीसगढ़ उसके हाथों से निकल गया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
उन्होंने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी। जनता ने दिया अपना आशीर्वाद, फिर से खिल उठा कमल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है। देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो रहा है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Maurya) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर अखिलेश यादव सन्न है।
श्री राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का माल मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नहीं बिका। इस कारण गांधी जी की मुहब्बत की दुकान के उत्तर प्रदेश में फुटकर व्यापारी सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव सन्न।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023