Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric scooters : एक्साल्टा ने लॉन्च किए चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें कीमत और माइलेज

Electric scooters : एक्साल्टा ने लॉन्च किए चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें कीमत और माइलेज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Axalta launches new electric scooters : भारतीय दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर मांग  दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है।  बाजार में मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में प्रतिस्पर्धा तेज हो गयी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एक्साल्टा ने बाजार में नई सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर  को उतारा है। एक्साल्टा ने इन स्कूटर को जीक (Zeek) सीरीज के तहत लॉन्च किए हैं। इसमें जीक 1X, जीक 2X, जीक 3X और जीक 4X शामिल हैं। इनकी कीमत 99,000 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू है।

पढ़ें :- KTM 890 Adventure R bike : केटीएम 890 एड्वेंचर R बाइक भारत में हुई लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

पांच रंगों में जीक 1X लांच
इसका चार्ज टाइम 3-4 घंटे है, जबकि रेंज 70-80 किमी/चार्ज है। इसके ड्राइव मोड की बात करें तो यह 3 ड्राइव मोड – इको, सिटी और टर्बो से लैस है और 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक, रेड, सिल्वर, व्हाइट और ब्लू जेम शामिल हैं।

पार्किंग रिवर्स
जीक 1X की कीमत 99,000 रुपये है और इसमें 48/30 लिथियम/लेड एसिड बैटरी है जो 1.6 किलोवॉट पावर पैदा करती है। इसमें मिलने वाली सुविधाओं में एलसीडी मीटर, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, 3 स्पीड मोड, पार्किंग रिवर्स, वन बटन रिपेयर, रिमूव की, एंटी थेफ्ट अलार्म वायरलेस कंट्रोलर और ई-एबीएस शामिल हैं।
 

जीक 2X
जीक 2X की बात करें तो इसकी कीमत 1,05,000 रुपये है और यह 48/30 लिथियम/लीड एसिड बैटरी द्वारा संचालित है जो 1.6 किलोवाट बिजली पैदा करती है।

पढ़ें :- Royal Enfield Hunter 350 Tax Free Offer :  रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर टैक्स फ्री ऑफर, करें हजारों की बचत
Advertisement