Elon Musk: ट्विटर के अधिकारिक मालिक बनने के बाद उन्होंने पहला ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई। पद भार संभालने के बाद से एलन मस्क ने कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसमें ट्विटर CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), पॉलिसी हेड विजया गड्डे (Vijaya Gadde), CFO नेड सेगल (Ned Segal), जनरल काउंसल सीन एडगेट (Sean Edgett) की मस्क ने छुट्टी कर दी।
पढ़ें :- Holiday in UP : यूपी में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया
the bird is freed
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
बताया जा रहा है कि बता दें कि ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ एलन मस्क का विवाद चल रहा था। वहीं विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। अब एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद के इन लोगों ने कंपनी छोड़ दी है। एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया।