नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी मंगलवार अमेरिका पहुँचे हैं। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की। यही नहीं उन्होंने न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेस एक्स सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की। एलन मस्क ने कहा कि पीएम निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
PM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि, मैं भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में अधिक संभावना है। मस्क ने कहा कि, PM मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। मैं उनसे मिलकर काफी उत्साहित हूं और उनका फैन बन गया हूं।
इसके साथ ही एलन मस्क ने कहा कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री खुले विचारों के हैं। वे हमेशा नई कंपनियों का समर्थन करते हैं। वे हमेशा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कंपनियों से भारत को लाभ कैसे हो। मैं अगले साल दोबारा भारत जाने की योजना बना रहा हूं।