‘Emerging Woman Cricketer of the Year’: क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से सालाना अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी एमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के रूप में चुना गया। 26 साल की रणुका ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैप्से और यास्तिका भाटिया को पछाड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ वो ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गईं।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
रेणुका ने 2022 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 29 मैच में 40 विकेट अपने नाम किए. और महान क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जाने से हुई कमी को भरने की कोशिश की।
वनडे में रेणुका बेहतरीन रहीं, उन्होंने 18 विकेट झटके, जिसमें से आठ विकेट इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच से आए। इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप के प्रदर्शन से भी सुर्खियां बटोरीं।