Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया गया है। दोनों की पुलिस करीब डेढ़ महीने से तलाश कर रही थी। इनके ऊपर पांच—पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। गुरुवार को इनका झांसी में एनकाउंटर हुआ। असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर यूपी एसटीएफ और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ हो रही है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर पूछा रहे हैं कि अगला नंबर किसका है? इसके जवाब में कई लोग गुड्डू मुस्लिम का नाम लिख रहे हैं। यही नहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस की टीम गुड्डू मुस्लिम के करीब पहुंच गई है जल्द ही उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि, इस मामले में अभी तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है, जिसमें गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर शामिल हैं।
पांच-पांच लाख के थे इनामी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार आरोपियों पर पुलिस ने पांच—पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर पर ये इनाम घोषित किया था।