नई दिल्ली. इंग्लैंड और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन दिवसीय T20 सीरीज का मुकबला खेला गया. इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया. ब्रिस्टल को काउंटी ग्राउंड में गुरुवार रात खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने निर्धारित 20 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य रखा था.
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
इस स्कोर को इंग्लैंड ने 10 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया और इस तरह उन्होंने सीरीज पर कब्जा किया. बात ब्रिस्टल टी20 की करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा. भारत की तरफ से 122 रन बनाये गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े.
डेनिएल व्याट ने 22 तो सोफिया डंकले ने 49 रनों की पारी खेली. इनके अलावा ऐलिस कैप्सी ने नाबाद 38 रन बनाए. इंग्लैंड को इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.