चेन्नई: इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 227 रनों से मात दी। इस टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 420 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाए, जोकि सबसे ज्यादा हैं। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो उनकी ओर से जैक लीच ने चार विकेट झटके। बता दें, चार साल बार टीम इंडिया अपने ही घर में हारी है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
मालूम हो, इंडियन क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार मिली है। इंग्लैंड ने इससे पहले मुंबई में साल 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम को 212 से हराया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले साल 2017 में इंडियन क्रिकेट को पुणे में हराया था। वहीं, चेन्नई में हुए पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया है।