एटा। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा जिला प्रशासन ने भू माफिया घोषित कर दिया है । हाल ही में दोनों पर एक सप्ताह में जमीन कब्जा करने के 4 मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। इनके फार्म हाउस और मार्किट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है।
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
जुगेंद्र सिंह यादव का कहना है कि उनकी पत्नी रेखा यादव समाजवादी पार्टी की एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। उनके पास बहुमत है जिसके चलते बीजेपी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये अवैध कार्रवाई करवा रही है। इस मामले को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव राम गोपाल यादव ने भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बताया है।