Fake iPhone Alert: भारत में त्योहारों का सीजन अब कुछ दिनों बाद ही शुरू होने वाला है, जिसको देखते हुए कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सेल लाइव हो चुकी है। जहां पर मिल रही सस्ती चीजों को खरीदने के लिए यूजर्स के बीच होड़ मची हुई है। जिसमें एपल का पॉपुलर डिवाइस आईफोन भी शामिल है। हालांकि, फेस्टिव सेल में आईफोन को ऑर्डर करने से पहले या खरीदने के बाद कुछ चीजें चेक कर लेना बेहद जरूरी है, जिससे आप ठगी का शिकार न हो।
पढ़ें :- सस्ते में मिल रहा iPhone 13... ऑफर का तुरंत उठाएं फायदा
दरअसल, कई बार यूजर्स सस्ती चीज के चक्कर में स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं और उन्हें असली बोलकर नकली माल भी चिपका दिया जाता है। यह आमतौर पर सेल में देखने को मिलता है। यानी आईफोन को सेल में खरीदने पर भी यह बात लागू होती है। जिसको देखते हुए हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनके जरिये आप पता लगा पाएंगे कि आपने जो आईफोन ऑनलाइन खरीदा है वह असली है या फिर नकली है। आइये इन तरीकों को जान लेते हैं-
असली या नकली आईफोन की पहचान करने का तरीका
1- आईफोन को खरीदने से पहले प्रोडक्ट डिटेल ध्यान से पढ़ें। ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में बिना डिटेल्स जाने खरीदारी न करें। आपको सेलर के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए।
2- अगर आपका ऑर्डर किया हुआ आईफोन घटिया क्वालिटी के बॉक्स में आया है या उसमें दी गयी डॉक्युमेंटेशन कुछ गड़बड़ है तो सतर्क हो जाना चाहिए। इसके अलावा, बॉक्स पर लिखे टेक्स्ट को भी अच्छे से पढ़ें। अगर बॉक्स पर टेक्स्ट की स्पैलिंग गलत है या बॉक्स पर IMEI नंबर और दूसरी डिटेल नहीं लिखी है यानी वह नकली प्रॉडक्ट है।
3- नकली आईफोन कभी भी असली सॉफ्टवेयर पर रन नहीं करेगा, यानी ऑनलाइन खरीदे गए आईफोन के सॉफ्टवेयर को तुरंत चेक कर लें। अगर सॉफ्टवेयर में कुछ अलग या नया लगे तो हो सकता है कि आपको जो आईफोन मिला है वह नकली हो।
4- आईफोन खरीदने के बाद एपल की आधिकारिक वेबसाइट appleid.apple.com पर जाकर एपल आईडी से साइन इन करें और IMEI नंबर से अपने फोन की जांच जरूर कर लें। अगर यहां सही डिटेल मिलती है तो आईफोन असली है नहीं तो समझ लीजिए कि आपको नकली प्रॉडक्ट चिपका दिया गया है।