FIFA WC 2022 : कतर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में मंगलवार को मोरक्को ने अपने खेल से पूरी दुनिया को चौका दिया। पूर्व चैंपियन स्पेन को मोरक्को ने हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मोरक्को के लिए यह जीत उसके फुटबॉल करियर की सबसे बड़ी कामयाबी है। टीम ने इससे पहले 1986 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया थास्पेन की टीम के खिलाफ मैच एक्स्ट्रा टाइम तक बराबरी पर रहा था। आखिर में पेनाल्टी शूट आउट में मोरक्को ने स्पेन को 3-0 से हराया। मोरक्को की तरफ से पेनल्टी शूटआउट में लेने पहुंचे अब्देलहमीद साबिरी, हाकिम जिएच और अशरफ हकीमी ने गोल करने में कामयाबी पाई जबकि बद्र बेनउल शूटआउट में गोल करने से चूक गए।
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
अंतिम आठ में मोरक्को का सामना पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच होने वाले दिन के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा। मोरक्को यूरोप या दक्षिण अमेरिका के बाहर से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली एकमात्र टीम है।