FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्विट्जरलैंड ने अपनी विजयी शुरूआत की है। स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1—0 से हरा दिया है। पहले हाफ तक दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखी गई और बराबरी पर रहीं। हालांकि, इसके बाद स्विट्जरलैंड ने खेल में सुधार किया और जीत अपने नाम किया। मैच के पहले 15 मिनट में कैमरून की टीम अधिक आक्रमण रही, लेकिन फिर उनका खेल थोड़ा धीमा हो गया था।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
बता दें कि, मैच के 10वें मिनट में कैमरून के ब्रायन ब्येमू ने मार्टिन होंगला के असिस्ट पर बेहतरीन शॉट लगाया था, लेकिन उसे सेव कर लिया गया। अगले ही पल कैमरून की ओर से एक और आक्रमण हुआ, लेकिन इसे भी बचा लिया गया। 26वें मिनट में कैमरून की टीम गोल करने के फिर करीब पहुंची, लेकिन इस बार भी उनके आक्रमण को बचा लिया गया। स्विट्जरलैंड की टीम ने 40वें मिनट में पहली बार खुद को गोल के करीब पाया, लेकिन वे भी गोल भेदने में सफल नहीं हुए। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल हासिल नहीं कर सकी थी।