FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के तीसरे दिन अर्जेंटीना (Argentina) को बड़े उलटफेर शिकार बनाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) की इस जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकार ने भी इस जीत की खुशी को दोगुना कर दिया है। उन्होंने अपने नागरिकों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
सऊदी अरब की सरकार का बड़ा ऐलान
अर्जेंटीना को पहली बार हराने के बाद पूरे सऊदी अरब (Saudi Arabia) में जश्न का माहौल है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) में किंग सलमान (King Salman) ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में 23 नवंबर को इस जीत की खुशी में छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्रों के लिए है. आपको बता दें कि अर्जेंटीना (Argentina) की टीम पिछले 36 मैचों से अजेय थी, लेकिन इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
#BREAKING: King Salman orders that tomorrow, Wednesday, will be a holiday for all employees in public and private sectors as well as for students in all phases of education, in celebration of #SaudiArabia's stunning victory against Argentina in #WorldCup2022 pic.twitter.com/LaLtW5cycd
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) November 22, 2022
पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ( Salman Bin Abdulaziz Al Saud ) ने मंगलवार के दिन घोषणा की कि बुधवार के दिन सभी सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी मिलेगी। उन्होंने स्कूलों को भी बंद रखने का हुक्म दिया है।हालांकि, सऊदी अरब (Saudi Arabia) स्कूलों में अंतिम परीक्षा चल रही है। आज स्कूल बंद होने के कारण परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
शेख ने ट्वीट कर दी जानकारी
सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी प्रमुख तुर्की अल शेख ने ट्विटर पर घोषणा की है कि मंगलवार के दिन शहर के प्रमुख थीम पार्कों और मनोरंजन केंद्रों में एंट्री फीस माफ़ की जाएगी। यह फैसला फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ऐतिहासिक जीत के बाद लिया गया है।
History made! Saudi headlines rewritten
#saudi_argentina #WorldcupQatar2022 pic.twitter.com/IjaLIkKwOc पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
— عبدالعزيز بن تركي الفيصل (@AbdulazizTF) November 22, 2022
अरब की जीत के बाद राजधानी रियाद ( Riyadh ) में जश्न का माहौल छा गया। फैंस ने वाद्य यंत्रों के साथ टीम की जीत का जश्न मनाया।