Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Corona virus की कहां से हुई उत्पत्ति इसका लगाएं पता, जो बाइडन ने खु​फिया एजेंसियों को दिया निर्देश

Corona virus की कहां से हुई उत्पत्ति इसका लगाएं पता, जो बाइडन ने खु​फिया एजेंसियों को दिया निर्देश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है। कोरोना से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को खुफिया एजेंसियों को कोविड—19 (कोरोना वायरस) के जन्म स्थान तलाश के निर्देश दिए हैं। बाइडन ने कहा कि इसके लिए दोगुने प्रयास किए जाएं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बाइडन ने एजेंसियों को कहा है कि 90 दिन के भीतर वायरस के जन्मस्थान का पता करके रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा, यह निष्कर्ष निकालने के अपर्याप्त साक्ष्य हैं कि क्या यह किसी संक्रमित जानवर के मानवीय संपर्क से उभरा है या एक लैब दुर्घटना ने इस महामारी को जन्म दिया है।

बाइडन ने कहा कि खुफिया समुदाय के ज्यादातर लोग इस पर विश्वास नहीं करते हैं कि एक बात के दूसरी की तुलना में सही होने का आकलन करने के लिए पर्याप्त जानकारी मौजूद है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांचकर्ताओं की मदद करने का निर्देश दिया और चीन से अंतरराष्ट्रीय जांचों में सहयोग करने की अपील की।

गौरतलब है कि, बताया जाता है कि, कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से हुई मानी जाती है और इसके बाद वह पूरी दुनिया में फैल गई। इस बीच, दुनिया में इस वायरस से अब तक 16.85 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.01 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement