Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। माफिया और उसके भाई की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 के साथ ही आर्म एक्ट तहत एफआईआर हुई है। उधर, गिरफ्तार तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
अतीक और अशरफ को मारने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आरोपियों का कहना है कि हम अतीक गैंग का सफाया करना चाहते थे। हम प्रदेश में अपना नाम कमाना चाहते हैं। दोनों को मारने के लिए हम पत्रकार बनकर आए थे। हम हत्या करके भाग नहीं पाए।
पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती
माफिया ओर अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद प्रयागराज में चप्पे—चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। वहीं, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उसके मुहल्ले कसारी मसारी और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ कुछ देर में पुलिस की गाड़ियां तेज सायरन के साथ चक्रमण कर रही है। पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मुस्लिम बाहुल्य इलाके करेली, खुल्दाबाद, अटाला, चौक, नखास कोहना, धूमनगंज, चकिया, राजरूपपुर आदि इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।
अतीक-अशरफ के शव का पोस्टमार्टम शुरू
माफिया अतीक अहमद और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। अतीक के बहनोई और उसके चचेरे भाई को दोनों का शव सौंपा जाएगा। उधर हत्याकांड की रिपोर्ट लेकर डीजीपी सीएम हाउस पहुंचे हैं।
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी