नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तोरखम बॉर्डर (Torkham Border) पर भारी गोलीबारी हो रही है। इसके बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल (Torkham Border Terminal) को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। ‘द खुरासान डायरी’ (The Khorasan Diary) के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर पाकिस्तान (Pakistan) के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं । अफगानिस्तान (Afghanistan) में जबसे तालिबान सत्ता में आया है, तभी से दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
Breaking: Heavy firing between Afghan Taliban & Pak Army along Torkham border point, reports of casualties to both sides. Border crossing closed for all kinds of traffic. pic.twitter.com/VjncDuwOIF
— Frontalforce
(@FrontalForce) September 6, 2023
बीते साल अप्रैल में पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक कर तालिबान के 36 लोगों को मार दिया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की बात को सिरे से खारिज कर दिया था।
पढ़ें :- Palestine Bag Controversy: प्रियंका गांधी के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री; कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्मत नहीं
Pakistan's security forces responded effectively to cross-border fire originating from #Afghanistan at the border terminal of #Torkham, resulting in the shutdown of the border for all types of traffic. pic.twitter.com/5iYXnnD4Fx
— South Asian Perspective (@SAnPerspective) September 6, 2023
तोरखम सीमा (Torkham Border) पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच सबसे व्यस्त सीमा है, और हर साल लाखों लोग और सामान इसका उपयोग करते हैं। इसके बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा पर काफी असर पड़ सकता है।
पढ़ें :- पाकिस्तान चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट नहीं कर सकता! 16 देश ठोकेंगे मुकदमा
Another Visual from Torkham Border pic.twitter.com/A3GogS1JgT
— Koustuv
(@srdmk01) September 6, 2023
तोरखम सीमा (Torkham Border) का बंद होना पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। इसने व्यापार और यात्रा को बाधित कर दिया है, और लोगों के लिए अपने परिवारों और दोस्तों से मिलना और भी कठिन बना दिया है। यह दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए भी झटका है। यह स्पष्ट नहीं है कि तोरखम सीमा (Torkham Border) फिर से कब खुलेगी? पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में सुरक्षा हालात बेहतर होने तक यह बंद रहेगा।