Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Firozabad News: शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत, तीन घायल

Firozabad News: शिकोहाबाद में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत, तीन घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली से बिहार जा रही स्विफ्ट कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टक्करा गई। इस दर्दनाक हादसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : क्या आप जो मास्क पहन रहे हैं, वह वाकई आपकी सुरक्षा कर रहा है? जानें अच्छे को कैसे चुनें

हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, चालक मोहम्मद अजहरुद्दीन पुत्र यासीन अंसारी निवासी गली नंबर 1 कौशिक पुरी दिल्ली से बेतिया बिहार के लिए जा रहा था।

उसके साथ मे उसके पिता मोहम्मद यासीन अंसारी पुत्र सलामत अंसारी, पत्नी इननियारा खातून, बेटी सायरा, भाई नसबुद्दीन अंसारी बैठे हुए थे। रविवार की सुबह चालक को नींद का झोंका आ गया जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर पर चढ़कर अंडरपास पर बनी पुलिया से टकराकर गई।

इस हादसे में कार में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मोहम्मद यासीन अंसारी व इननियारा खातून की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य शेष तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनमें बच्ची सायरा व भाई नसीमुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को यूपीडा के कर्मचारियों ने पीजीआई सैफई भेजा गया है। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा गया है।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
Advertisement