Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BNCAP में सबसे पहले 30 कारों की होगी टेस्टिंग, इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की तीन गाड़ियां शामिल

BNCAP में सबसे पहले 30 कारों की होगी टेस्टिंग, इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की तीन गाड़ियां शामिल

By Abhimanyu 
Updated Date

Bharat NCAP: भारत एनसीएपी लॉन्च (Bharat NCAP Launch) के बाद अब 1 अक्टूबर से इसमें कारों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए कारों की लिस्ट तैयार कर ली गई। लिस्ट में सबसे पहले करीब 30 कारों को क्रैश टेस्ट प्रोग्राम (Crash Test Program) में शामिल किया जाएगा। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तीन बेस्ट सेलिंग कारों को शामिल किया गया है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki Invicto Discount : मारुति सुजुकी इनविक्टो पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट , सुनहरे मौके का फायदा उठाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत एनसीएपी में टेस्टिंग के लिए मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) कार को शामिल किया गया है। कंपनी अपनी अन्य कारों की भी बाद में टेस्ट करवाएगी। ग्लोबल एनसीएपी में मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कारों का ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) में प्रदर्शन काफी खराब था। 2018 के दौरान ग्लोबल एनसीएपी में ब्रेजा को एडल्ट सेफ्टी (Adult Safety) में 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी (Child Safety) में केवल 2 स्टार ही मिले थे।

कंपनी की एस प्रेसा, स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस को ग्लोबल एनसीएपी में 1 स्टार की रेटिंग दी गई थी। वहीं, ऑल्टो के 10 को केवल 2 स्टार रेटिंग और अर्टिगा को 3 स्टार रेटिंग मिली थी। अब मारुति सुजुकी की जिन तीनों कारों को अब बीएनसीएपी में टेस्ट किया जाएगा ये अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें हैं और लोगों को इनसे उम्मीद भी काफी हैं।

 

पढ़ें :- Cars Become Expensive: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी इन 4 कंपनियों की कार, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement