नई दिल्ली। आईपीएल का 14वां सत्र कब से शुरु होगा इसका फैसला अभी नहीं किया गया है। अगले सत्र के मैच कहा खेले जायेंगे इसके लिए शहरों के नाम बीसीसीआई के द्वारा शॉर्टलिस्ट कर दिये गये है। इन शहरों में मुंबई का नाम शामिल नहीं किया गया है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण अभी मुंबई में आईपीएल के आयोजन के लिए अनुमति को लेकर दुविधा में है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले कहा था कि आईपीएल के इस सीजन के सारे मैचों को एक शहर में करवाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि मुंबई को एक विकल्प के तौर पर रखा गया है। बीसीसीआई आगे आने वाले समय में परिस्थितियों को देखते हुए इस संबंध में महराष्ट्र सरकार से बात करेगी। बीसीसीआई को आईपीएल का पिछला सत्र कोरोना काल के कारण संयुक्त अरब अमीरात में कराना पड़ा था।
शॉर्टलिस्ट किये गये शहरों के नाम इस प्रकार है अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली इन जगहों पर मैच खेले जायेंगे। हाल ही में चेन्नई में खिलाड़ियों की अगले सत्र के लिए बोली लगाई गयी है।