Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में निधन

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में निधन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के जाने-माने न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का शुक्रवार 30 अप्रैल को निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई। बता दें कि सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
Advertisement