Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. हिटमैन को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की सलाह, कहा-रोहित को इस समय ब्रेक लेना चाहिए

हिटमैन को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की सलाह, कहा-रोहित को इस समय ब्रेक लेना चाहिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल में पांच बार की विजेता रही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं है। गुजरात के खिलाफ मुकबाले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को कुछ दिनों के आराम की सलाह दी है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

दरअसल, विराट कोहली ने ​पिछले साल ब्रे​क लिया था, जिसके बाद वो तरोताज होकर लौटे और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा बीते काफी दिनों से अपनी फॉर्म को लेकर जूझते दिख रहे हैं। आईपीएल में भी उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। गुजरात के खिलाफ भी मंगलवार को उन्होंने खराब प्रदर्शन किया। गावस्कर ने हिटमैन को सलाह दी है कि रोहित को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को इस समय ब्रेक लेना चाहिए और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए। वह अंत में कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकते हैं। अभी उन्हें खुद को राहत देनी चाहिए। वह थोड़ा चिंतित दिख रहे हैं।

Advertisement