भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former MP CM Uma Bharti) का एक बार फिर दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने कहा है कि जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) में मुझे नहीं बुलाया गया। मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सरकार बनवाई, तो मैंने भी बनवाई, प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया। उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि मुझे तो अब डर है कि सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे कि नहीं? उमा के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) को बीजेपी (BJP) पर हमला करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती।
पढ़ें :- भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, 'आज ग्वालियर को मिलेंगी दो सौगातें...'
उमा भारती के बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Congress leader Randeep Surjewala) ने बीजेपी (BJP) के नेताओं को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) अपने नेताओं का अपमान करती है। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के दरकिनार किया गया है। पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Former Deputy Prime Minister Lal Krishna Advani) को पार्टी ने साइडलाइन कर दिया। मनोहर जोशी को रिटायर कर दिया। हमारी संस्कृति में जो बुर्जुगों का सम्मान नहीं करता उसको भगवान भी माफ नहीं करते हैं।
जन आशीर्वाद यात्रा पर भी कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) पर भी हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है, जबकि पूरा प्रदेश त्रस्त है। किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है। दलितों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के लिए बीजेपी यात्रा (BJP Yatra) निकाल रही है। प्रदेश मे अल्पवर्षा से फसले बर्बाद हो गई है, किसान परेशान है। प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार वोट में लगी है। संपत्ति गिरवी रख सरकार घोषणाएं कर रही है।
उमा भारती ने 19 विधानसभा सीटों के लिए मांगे टिकट?
पढ़ें :- BSNL 4G Roll Out: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बीएसएनएल यूजर्स को दी खुशखबरी! इस महीने रोल आउट होगी 4G सर्विस
दूसरी ओर, उमा भारती (Uma Bharti)का एक पत्र भी वायरल हो रहा है। हालांकि,पर्दाफाश डॉट कॉम इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है। इस पत्र उमा ने 19 विधानसभा सीटों पर अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। इस पत्र में सीहोर विधानसभा के लिए गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी सीट के लिए दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर सीट के लिए बाला पटेल, निवाड़ी के लिए अखिलेश अयाची, पोहरी के लिए नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम के लिए शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी के लिए ठाकुर भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावद के लिए वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद के लिए राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य के लिए शरद अग्रवाल, भिण्ड मेहगांव के लिए देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना के लिए ममता पाण्डे, इछावर के लिए डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची के लिए मुदित शेजवार, गंजबसौदा के लिए हरिसिंह कक्काजी, लहार के लिए रसाल सिंह, उज्जैन बडनगर के लिए संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर के लिए योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी के लिए दुलीचंद उरैती के शामिल हैं।