नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। यह अनुभवी प्रशासक पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और शनिवार को उनका निधन हो गया। किशन रुंगटा पिछले हफ्ते कोविड-19 की चपेट में आए थे।
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
रुंगटा ने 1953 से लेकर 1970 के बीच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 मुकाबले खेले थे और 2 हजार से ऊपर रन बनाए थे। बीसीसीआई के सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया, ”राजस्थान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया।” रुंगट मध्य क्षेत्र से 1998 में चयनकर्ता रहे। उन्होंने 1953 से 1970 के बीच 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2717 रन बनाए।