वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिका पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अमेरिकी सैनिक भी अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़कर वापस लौट रहे हैं। इसी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप (Donald Trump) ने जो बाइडन (Joe Biden) के नेतृत्व पर सवाल उठाया है।
पढ़ें :- भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जैश सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया, जानिए कहां है भर्ती?
उन्होंने कहा कि अमेरिका के इतिहास में कभी भी युद्ध से वापसी को इतनी बुरी तरह या अक्षमता से अंजाम तक नहीं ले जाया गया, जैसा जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिका ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिकी युद्ध का अंत हो गया है, जिसे 9/11 के हमलों के कुछ हफ्तों बाद शुरू किया गया था। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि सभी सैन्य उपकरणों को भी वापस लाना चाहिए। जो कि करीब 85 बिलियन अमरीकी डॉलर के हैं।
बता दें कि, अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान Taliban) ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने अपने समय से पहले पही पूरी तरह से अफगानिस्तान को छोड़ दिया है।