Fremantle Highway Ship : नीदरलैंड तट के पास उत्तरी सागर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। ये मालवाहक जहाज लगभग 3,000 कार लेकर यात्रा कर रहा था। इस भीषण हादसे में चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गई जबकि चालक दल के 20 अन्य भारतीय सदस्य घायल हो गए।पनामा में पंजीकृत 199 मीटर लंबे जहाज “फ्रीमेंटल हाईवे” पर मंगलवार की रात लगी। यह जहाज जर्मनी से मिस्र जा रहा था। आग लगने के बाद चालक दल के कई सदस्य जान बचाने के लिये पानी में कूद गये। नीदरलैंड के तटरक्षकों ने चेतावनी दी है कि यह आग बुझाने में कई दिन लग सकते हैं।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
खबरों के अनुसार,नीदरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जहाज में आग लगने के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। दूतावास ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “हम उत्तरी सागर में जहाज ‘फ्रीमेंटल हाईवे’ से जुड़ी घटना को लेकर बहुत दुखी हैं, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और चालक दल के कई सदस्य घायल गये।” नीदरलैंड के अधिकारियों और शिपिंग कंपनी की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।