Funny Groom Dance: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बारात लेकर निकल रहे हैं। इस दौरान सभी रिश्तेदार मेहमान मजे से नाचते हुए दिख रहा है। साथ ही दूल्हे के दोस्त में मस्ती में नाच रहे हैं। वीडियो देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दूल्हे का दोस्त खुशी के मारे दूल्हे को अपने कंधों पर उठा लेता है और नाचने लगता है। ऐसे में दूल्हा भी उसके कंधे पर नाचता है। लेकिन थोड़ी ही देर में वह कुछ ऐसा होता है कि इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
दरअसल, जैसे ही दूल्हे का दोस्त दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नाचने लगता है वैसे ही दोनों का बैलेंस बिगड़ता है और दोनों ही जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ते हैं। ये नजारा बेहद फनी हो जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। हालांकि, जाहिर है ऐसे में दूल्हे को अच्छी खासी चोट लगी होगी।