Funny Video: भारत देश में शादी के मस्ती मजाक का एक खास प्रचालन है। अक्सर सोशल मीडिया (Social media) पर शादी के वीडियो (wedding videos) वायरल होते रहतें हैं। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
दरअसल, इन दिनो दिनो सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है की दूल्हा दुल्हन (groom bride) स्टेज पर खड़े होते हैं और उनका दोस्त दूल्हा दुल्हन (groom bride video) को एक ऐसा तोहफा देता है जिसे देख दोनों अपनी हंसी नई रोक पाते।
सेकंड बाद दोनों ने अपना गिफ्ट पैकिंग से बाहर निकाला, इसे देखते ही सभी हंसने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्त ने दोनों को स्लेट उपहार में दी। जिसपर मजेदार बात लिखी थी. दुल्हन वाली स्लेट पर लिखा था- ‘गेम स्टार्ट।’ इसी तरह दूल्हे की स्लेट पर लिखा था- ‘गेम ओवर।’ दोनों का ये गिफ्ट बाहर आने के बाद दोस्त बुरी तरह हंसने लगा और पति-पत्नी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।