मुंबई : बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल कई वर्षों पश्चात् ‘गदर 2’ से वापसी कर रही हैं। फिल्म में अमीषा पटेल, सकीना का किरदार निभाती नजर आएंगी। और उम्मीद है कि आप सभी को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर पसंद भी आएगी।
पढ़ें :- Dharmendra Birthday Special: पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर सनी देओल ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर्स,
फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसके अभी डेढ़ महीने हैं। लेकिन फिल्म को लेकर इतना हाइप दर्शकों के बीच बना हुआ है कि हर कोई इसपर बात करता दिखाई दे रहा है। इसी बीच अमीषा ने भी फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी दे डाली है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे दिखाई दिए थे। वह हाथ जोड़कर रोते भी नजर आए थे। इस सीन को देखकर कई लोगों ने यह सोच लिया कि फिल्म में सकीना की मौत होने वाली है। ऐसे में वे कुछ परेशान भी दिखाई दिए। लेकिन जब ये सभी चीजें अमीषा को पता चलीं तो उन्होंने अपनी तरफ से एक ट्वीट कर लोगों को खबर दी कि फिल्म में सकीना मरने नहीं वाली है। यह एक बहुत बड़ी स्पॉइलर है।
Hey all my lovely fans!! Too many of u have been concerned n worried with this shot from GADAR 2 thinking it’s SAKINA who is dead !! Well it’s not !! Who it is I can’t say but it’s not SAKINA !! So pls don’t WORRY !!
love u all pic.twitter.com/5OLl3ikpZv — ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
अमीषा ने ट्वीट कर वह सीन साझा किया और लिखा- मेरे सभी प्यारे फैन्स, आपमें से कई लोग यह सोचकर चिंतित हो रहे हैं कि ‘गदर 2’ में सकीना की मौत होने वाली है। ऐसा मत सोचिए, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। तारा सिंह किसकी डेड बॉडी के पास बैठे हैं, यह तो मैं आप सभी को नहीं बता सकती, मगर इतना अवश्य बोल सकती हूं कि वह सकीना नहीं है।