Gangaajal Ke Totke : सनातन धर्म में गंगाजल को परम पुनीत माना जता है। अलौकिक गुणों को धारण करने वाले इस पवित्र जल से भूमि , भवन और मन पवित्र किया जाता है। पृथ्वी पर गंगा को मां का दर्जा प्राप्त है। श्रद्धालुओं में ऐसी आस्था है कि मां गंगा के आर्शिवाद से मनोकामना की पूर्ति होती है। जीवन यात्रा में आने वाले कष्टों और बाधाओं से मुक्ति पाने लिए मां गंगा की शारण में जाने से मुक्ति मिलती है। सफलता की राह में आने वाली अड़चनों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में गंगा जल के टोटकों के बारे में बताया गया है।आइये जानते है गंगाजल के आसान टोटके के बारे में।
पढ़ें :- Tulsi Mala : तुलसी माला धारण के ये है नियम , ये ग्रह मजबूत होते है
रोजगार
रोजगार की तलाश में सक्रिय लोग लगातार 40 दिन तक पीतल के लोटे में साधारण जल भरकर उसमें गंगाजल की 11 बूंदे डालें। इस जल को 5 बेलपत्र के साथ पवित्र शिवलिंग में अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होने लगता है।
योग्य वर
विवाह के लिए नहाने के पानी में गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। ये उपाय लगातार 21 दिन तक करें। ऐसा करने से बेटी के विवाह में जो भी अड़चन आ रही हैं, वह दूर होगी और योग्य वर मिलेगा।
कर्ज
लगातार बढ़ते कर्ज के बोझ तले परेशान हैं तो पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर इसे घर में उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ वाले कोने में रख दें। इस लोटे के मुंह लाल कपड़े से ढक दें। ऐसा करने से कर्ज का बोझ धीरे-धीरे कम होने लगता है।
नकारात्मकता
गंगाजल में काफी चमत्कारिक गुण होते हैं। गंगाजल को घर में रखने से नेगेटिविटी दूर होती है। रोजाना शिवलिंग में गंगाजल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते है।