Jaipur: गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई की गुरुवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। एक बार फिर कोर्ट ने लाॅरेंस को 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान लाॅरेंस के वकील ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से खतरा बताया है|
पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस
लाॅरेंस के वकील के इस खतरे का डर कोर्ट के आदेश में भी नजर आया। कोर्ट ने जवाहर थाना पुलिस को सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। लाॅरेंस से चार एजेंसी के अधिकारियों ने उसके विदेश में रहने वाले गुर्गे और पाक कनेक्शन के बारे में पूछताछ की।