Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. गैस सिलेंडर ने बढ़ाई आम आदमी की चिंता, 3 महीने में 200 रुपये तक बढ़े दाम

गैस सिलेंडर ने बढ़ाई आम आदमी की चिंता, 3 महीने में 200 रुपये तक बढ़े दाम

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली। नए साल में आम आदमी की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आमजन को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने दोबारा इजाफा कर दिया है। ऐसे में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये हो गए हैं। पहले इस सिलेंडर की कीमत 769 रुपये थी।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

आज यानि 25 फरवरी 2021 से बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं। बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में तीसरी बाद बढ़ोतरी की गई है। इस इजाफे के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। गैस सिलेंडर के दाम फरवरी महीने में तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं। 4 फरवरी को सरकार ने LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। इसके बाद एक बार फिर से सिलेंडर के दाम 15 फरवरी को 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। अब आज तीसरी बार फिर 25 रुपये का इजाफा किया गया जा चुका है।

आपको बताते चलें कि गैस सिलेंडर के दाम 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये किए गए थे। फिर 1 जनवरी को 50 रुपये बढ़ाकर सिलेंडर के दाम 694 रुपये कर दिए गए थे। इसके बाद फरवरी में तीन बार गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया जा चुका है। अब गैर सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 794 रुपये हो चुकी है। यानि कुल मिलकर सरकार पिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर चुकी है।

Advertisement