Gauri Shankar jeevan parichay : यूपी (UP) में जालौन जनपद (Jalaun District) की उरई विधानसभा (Orai Assembly) क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में भाजपा (BJP) ने गौरी शंकर वर्मा (Gauri Shankar Varma) को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने महेंद्र सिंह कठेरिया (Mahendra Singh Katheria) को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस चुनाव में मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा (Gauri Shankar Varma) को 140485 मत प्राप्त हुए, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महेंद्र सिंह कठेरिया (Mahendra Singh Katheria) को केवल 61606 मत मिले हैं। भाजपा (BJP) ने यह सीट 78879 मतों के भारी अंतर से जीत ली है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
ये है पूरा सफरनामा
नाम- गौरी शंकर वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 221, उरई विधानसभा सीट
जिला – जालौन
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 हरचरन वर्मा
जन्म तिथि- 01 जुलाई, 1964
जन्म स्थान- कौंच
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (कोरी)
शिक्षा- हाईस्कूल, सिविल इन्जीनियरिंग डिप्लोमा
विवाह तिथि- 11 मई, 1986
पत्नी का नाम- कृष्णा देवी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- एलआईसी एजेन्ट
मुख्यावास- 1314 नया सुशील नगर, बरफ गोदाम के पास उरई, जनपद-जालौन
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित