Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Germany : इस राज्य में रोजमर्रा के जरूरी सामान खरीदने के लिए बिना वैक्सीन लगवाए लोगों की एंट्री बैन

Germany : इस राज्य में रोजमर्रा के जरूरी सामान खरीदने के लिए बिना वैक्सीन लगवाए लोगों की एंट्री बैन

By अनूप कुमार 
Updated Date

बर्लिन: पूरी दुनिया में कोरोना जैसी घातक महामारी की रोकथाम के लिए कड़े से कड़े प्रतिबंध लग रहे है। ऐसा ही एक नियम जर्मनी (Germany) के हेस्से राज्य (Hesse State) में देखने को मिला है। जहां बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को दुकानों और अन्य जरूरत की जगहों पर जाने से बैन कर दिया गया है। हेस्से राज्य ने बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने वाली जगहों पर बिना वैक्सीन लगवाए लोगों की एंट्री बैन कर दी है। ये नियम ऐसे समय पर लाया गया है, जब इसके पड़ोसी राज्यों में वैक्सीनेशन को अनिवार्य (Vaccination Mandates) बनाने के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायली टैंक हमास के आतंकी ठिकानों पर कर रहे हमले, गाजा के रफा शहर में घुसे

खबरों के मुताबिक,हेस्से राज्य के सुपरमार्केट को ये अनुमति दी गई है कि वे अब बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के अधिकार से रोक सकते हैं। राज्य के चांसलर ने जर्मन पत्रिका BILD को इसकी जानकारी दी। वायरस पर नई नीति के तहत स्टोर ये तय कर सकते हैं कि उन्हें ‘2जी नियम’ को लागू करना है या नहीं।

‘2जी नियम’ का मतलब ये है कि केवल वैक्सीनेटेड और रिकवर लोगों को ही स्टोर में एंट्री दी जाएगी। जबकि इससे अधिक ढील देने वाले नियम का नाम ‘3 जी नियम’ है। इसके तहत वैक्सीनेटेड और रिकवर लोगों के साथ-साथ उन लोगों को भी स्टोर में एंट्री दी जाएगी, जो कोविड निगेटिव हैं।

Advertisement