पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन
नई दिल्ली। Renault इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber, हैचबैक कार Kwid और Duster एसयूवी जैसी गाड़ियों पर खास ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी के इस ऑफर में ग्राहकों को 75 ,000 रुपये तक के कुछ ख़ास बेनिफिट्स दे रही है। जैसा कि एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस। इसमें ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कुछ ख़ास ऑफर्स दिए हैं। कंपनी द्वारा दिए गए ये ख़ास ऑफर्स 31 मई 2021 तक वैध हैं।
रेनॉ Triber पर 60 ,000 रुपए तक की छूट
इन ऑफर्स में रेनॉ कंपनी अपनी Triber कार में 60,000 रुपये की छूट दे रही है जिसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक और 10,000 रुपये तक लॉयलिटी बोनस मिलेंगे। इसमें ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये तक की स्पेशल डिस्काउंट और साथ ही 10,000 तक का कॉपोर्रेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Renault Kwid पर मिलेगी 50,000 रुपये तक की छूट
पढ़ें :- 2025 Honda Unicorn : भारत में लॉन्च हुई 2025 होंडा यूनिकॉर्न , दिए गए कई शानदार फीचर्स
रेनॉ की इस हैचबैक कार Kwid पर कंपनी 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये तक का इन्सटैंट कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का लॉयलिटी बोनस मिलेगा। इसमें PSU में काम करने वाले कर्मचारियों को 10.000 रुपए तक का कॉपोर्रेट डिस्काउंट मिलेगा। इसमें ग्रामीण कस्टमर के लिए ऑफर की सुविधा भी है, जिसमे किसान, सरपंचों और ग्राम पंचायत सदस्यों को 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Renault Duster पर मिलेगी 75,000 रुपये की छूट
रेनॉ कंपनी ने इस कार के दोनों मॉडल पर ऑफर्स निकाले हैं जिसमे कार के 1.5 लीटर पेट्रोल वर्जन पर 45,000 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। वहीं इस कार के 1.3 लीटर टर्बो वर्जन में 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमे 30,000 तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपए तक का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का लॉयलिटी बोनस मिलेगा।