Ghosi Bypoll 2023 : यूपी में मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार का दौर जारी है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) तो समाजवादी पार्टी (SP) ने सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। ऐसे में यह चर्चा चल रही है कि आखिर दोनों ही दल किस पार्टी का समर्थन करेंगे। बीएसपी ने अभी तक इसकी चुप्पी साध रखी है, लेकिन कांग्रेस ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने घोसी उपचुनाव में सपा को समर्थन देने की बात कही है। अजय राय ने कहा है कि जब हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हमारा प्रत्याशी वहां नहीं है तो निश्चित तौर पर हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है। इस दौरान अजय राय ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पर स्याही फेंके जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
अजय राय ने कहा कि बीजेपी (BJP) की पुरानी परंपरा है। ये खुद ही सबकुछ करते हैं और सहानुभूति लेना चाहते हैं। मैं उस कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो सही बात स्वीकार कर रहा है और डंके की चोट पर कह रहा है कि बीजेपी के लोगों ने ही मुझसे करवाया है। चुनाव जीतने के लिए इन्होंने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को अपमानित किया, वो सपा में गए, उसके बाद फिर बीजेपी में आए।
मायावती पर क्या बोले अजय राय?
राय ने आगे कहा कि बीजेपी को ऐसा लगता है कि जनता के मत की कोई मतलब ही नहीं है। जनता का जो अधिकार उसको एकदम शून्य कर दिया है। लोकतंत्र में जनता ही ताकतवर है और आने वाले उपचुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को दिखाएगी। वहीं मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।