Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghosi Bypoll Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

Ghosi Bypoll Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ghosi Bypoll Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा उपचुनाव पर पूरे देश की नजर है। ​घोसी विधानसा उपचुनाव में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पर मतदान जारी है। मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि, घोसी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान खुखुंदवा, कोपागंज, काछीकला, धवरियासाथ आदि बूथों पर मतदाताओं की भीड़ नहीं दिखी और न ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। वही कोईरियापार ,जमालपुर मिर्जापुर, कस्बा खास घोसी मे बूथों पर मतदाताओं की कतार दिखी।

सपा ने लगाया आरोप
इस बीच समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, घोसी उपचुनाव में सीओ विनीत सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं का वोटर आईडी तथा आधार कार्ड छीन कर ले गए और वोट डालने पर FIR दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। सपा का कहना है कि, चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले और सीओ को तत्काल सस्पेंड करें।

Advertisement