लखनऊ। होली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने सभी विभागों को होली से पहले कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जल निगम कर्मचारियों को होली से पूर्व तीन महीने का वेतन भुगतान करने का आदेश दिए हैं।
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला
बता दें कि जल निगम के कर्मचारियों से वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। सीएम ने मामले का संज्ञान लिया था, जिसके बाद ये आदेश दिया है। बता दें कि, सीएम योगी के इस आदेश से यूपी के सरकारी विभाग के कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा।
होली से पहले वेतन मिलने की सूचना मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों में भी खुशी की लहर है। गौरतलब है कि, जल निगम में वेतन नहीं मिलने को लेकर कई महीनों से कर्मचारियों में आक्रोश था। वहीं, सीएम के इस फैसले के बाद बड़ी राहत मिलेगी।