लखनऊ। यूपी पुलिस (UP Police) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) और जी-20 (G-20) की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चिह्नित महत्वपूर्ण स्थलों पर ATS की स्पेशल आपरेशन टीम (स्पॉट) को तैनात किया जाएगा। वहीं, ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
हर संदिग्ध पर रहेगी पुलिस की नजर
ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने बताया कि एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल तथा आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस, PAC, CAPF एवं राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध कराए गए हैं। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 (Global Investors Summit-2023) को लेकर हर संदिग्ध पर नजर रखी जाएगी।
लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त के मध्य प्रस्तावित 11 बैठकों के आयोजन को लेकर भी सभी को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स ( STF ) और एण्टी टेरीरिस्ट स्क्वायड ( ATS) को एलर्ट पर रखते हुए दुर्दान्त अपराधियों व स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर एटीएस स्पॉट ( स्पॉट ) टीम का भी डिप्लायमेंट किया जायेगा ।
वहीं हॉट – स्पॉट्स चिन्हित कर वहां सादे वस्त्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई जायेगी । उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर लगने वाले यातायात कर्मियों को सुगम यातायात व परिचालन विषयक नियमों व तकनीकी और गूगल मैप के प्रयोग तथा व्यवसायिक दक्षता हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए नियमित ब्रीफिंग करने के निर्देश दिये गये है।