Gold Price Today : महंगी पीली और सफेद धातुओं की कीमतों में रोजाना भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला। जहां सोने के दाम 110 रुपये तो चांदी की कीमत 430 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई। इसी के साथ भारत में सोने (22 कैरेट) गिरकर 54,514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 59,470 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं।
पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने भाव फिलहाल 0.20% यानी 116 रुपये की गिरावट के साथ 59,411 पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि चांदी का भाव एमसीएक्स (MCX) पर 0.58 फीसदी यानी 423 रुपये की गिरावट के बाद 72,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोना उच्चतर स्तर 59,550 तो न्यूनतम 59,402 रुपये तक रहा। जबकि चांदी का भाव उच्चतर स्तर 72,300 तो न्यूनतम 72,026 रुपये प्रति किलोग्राम पर गिरा।