नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली में सोमवार को सोने में हल्की गिरावट देखी गई। सोना 57 रुपये गिरकर 46,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 46,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 270 रुपये की गिरावट के साथ 66,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के आज में गिरावट के साथ कामकाज देखा जा रहा है। सोना जून वायदा 5 रुपये की मामूली नरमी के साथ 46,414 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं चांदी की मई वायदा 67 रुपये की तेजी के साथ 66,195 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 12.97 डॉलर की गिरावट के साथ 1,731.05 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.42 डॉलर की गिरावट के साथ 24.84 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
जानिए महानगरों में सोने का भाव
दिल्ली
22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300
लखनऊ
22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300
पढ़ें :- Moody's Report : भारत की राजकोषीय स्थिति 2025 में देश की साख क्षमता को करेगी प्रभावित, मूडीज ने किया दावा
जयपुर
22ct Gold : Rs. 45710
24ct Gold : Rs. 49870
Silver Price : Rs. 66300
कोलकाता
22ct Gold : Rs. 45860
24ct Gold : Rs. 48560
Silver Price : Rs. 66300
मुंबई
22ct Gold : Rs. 44760
24ct Gold : Rs. 45760
Silver Price : Rs. 66300
हैदराबाद
22ct Gold : Rs. 43560
24ct Gold : Rs. 47520
Silver Price : Rs. 71900