नई दिल्ली:पिछले हफ्ते लगातार तेजी के बाद आज सोने-चांदी की कीमतों में मंदी देखने को मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोने की कुछ फीकी हो गई। गिरावट के साथ पीली धातु कारोबार कर रहा है।अगस्त डिलिवरी वाला सोना 219 रुपए की गिरावट के साथ 47704 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
इसके अलावा चांदी की कीमतें 0.33 फीसदी यानी 232 रुपये की गिरावट के साथ 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही हैं।
8487 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47704 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8487 रुपये सस्ता मिल रहा है।
सोमवार को 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत राजधानी दिल्ली में 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा कोलकाता में 50070 रुपये, लखनऊ में 50950 रुपये, मुंबई में 47810 रुपये और चेन्नई में 49160 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।