नई दिल्ली: सोने की वायदा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 49,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 71,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 0.8 फीसदी गिरी थी।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
आपको बता दें, पिछले सप्ताह पांच माह के उच्च स्तर, 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने के बाद सोने में गिरावट आई है। हालांकि सोना पिछले साल अगस्त में अपने उच्चतम स्तर 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब सात हजार रुपये सस्ता है। मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इतनी है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.1 फीसदी ऊपर 1,893.78 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 27.63 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 1,160.81 डॉलर पर रहा। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 190 रुपये की तेजी के साथ 48,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 125 रुपये बढ़कर 70,227 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,102 रुपये प्रति किलोग्राम था।