नई दिल्ली। देश में सोने (Gold) व चांदी (Silver) की वायदा कीमतों में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सुबह 11:06 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 56 रुपये यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 47,482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 61 रुपये यानी 0.13 फीसद की टूट के साथ 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट 47,711 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)
MCX पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Delivery Silver Price) 13 रुपये यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 64,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, सितंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 85 रुपये यानी 0.13 फीसदी की कमी के साथ 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत (Contract Silver Price) 63,585 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 85 रुपये यानी 0.13 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 64,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत (Contract Silver Price) 64,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
सोने का वैश्विक भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स (Comex) पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 1.90 डॉलर यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,817.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 3.98 डॉलर यानी 0.22 फीसदी की टूट के साथ 1,813.59 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर चांदी की कीमत (Silver Price on Comex) 0.05 डॉलर यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 23.98 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत (Silver Price in Spot Market) 0.05 डॉलर यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 23.98 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।