Gold Price Today, 18 January, 2023 : ग्लोबल मार्केट में आज सोना तेजी से फिसला। पीली धातु की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। जबकि हाजिर चांदी स्थिर से मजबूत है। सोने की दरों में एमसीएक्स पर गिरावट देखी गई, वहीं चांदी बुधवार, 18 जनवरी को उच्च स्तर पर रही। तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में 122 रुपये या 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 56,317 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
जबकि एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 125 रुपये की तेजी के साथ 69,311 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।
पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग
बता दें, मंगलवार को एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 56,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। जबकि, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 69,186 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।