Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold rate Today : सोने की किमत में जबरजस्त गिरावट, देखें कहा तक गिरा भाव

Gold rate Today : सोने की किमत में जबरजस्त गिरावट, देखें कहा तक गिरा भाव

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोने की किमत में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। लगातार पांच दिन से ये गिरावट देखने को मिल रही है। सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार जाएगा. लेकिन MCX पर सोने का अप्रैल वायदा अब 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया है। जहां तक चांदी की बात है तो चांदी भी कल 800 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

मंगलवार को MCX का अप्रैल वायदा पहले हाफ तक एक दायरे में लेकिन बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा था, लेकिन शाम 6 बजे के बाद इसमें अचानक से बिकवाली हावी हो गई और ये 47480 रुपये के इंट्राडे हाई से फिसलकर 46682 तक गिर गया। हालांकि आखिरी घंटे में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली।

मई 2020 में सोने का भाव 46600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 100 रुपये की गिरावट के साथ 46800 रुपये के नीचे खुला है। इस हफ्ते सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

 

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
Advertisement