Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate: सोने खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट जानिए आज का भाव

Gold Rate: सोने खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट जानिए आज का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद लगातार गोल्ड रेट में इजाफा देखा गया। लेकिन इन दिनो अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है, बीते कई हफ्तों से सोना 45,000 के इर्द-गिर्द बना हुआ है।

पढ़ें :- Warren Buffett donates Berkshire Hathaway shares : वॉरेन बफेट ने 1.1 बिलियन डॉलर मूल्य के बर्कशायर हैथवे शेयर दान किए

लेकिन अब भाव 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गए हैं। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते सोना कल 792 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43850 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, सोमवार को सोने का MCX वायदा 44,000 के नीचे फिसल गया।

आपको बता दें, इस दौरान सोने ने 43320 रुपये प्रति 10 ग्राम का इंट्रा डे लो भी छुआ। हालांकि आज MCX पर सोने के अप्रैल वायदा में 250 रुपये की हल्की मजबूती दिख रही है, हालांकि भाव अब भी 44,000 रुपये के नीचे ही हैं। एक नजर अगर बीते हफ्ते पर डालें तो बीते हफ्ते सोमवार को सोना 44905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, तब से अबतक सोना 1000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

Advertisement