नई दिल्ली: पिछले साल कोरोना के चलते वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। दरअसल, घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।
पढ़ें :- Billionaire Warren Buffett heiress : वारेन बफेट ने अपने मंझले बेटे को चुना कंपनी का उत्तराधिकारी, हावर्ड ने कहा, मैं इसके लिए तैयार हूं
आपको बता दें, चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी। HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था।
चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 28.22 डॉलर की तेजी के साथ 1,764.28 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। चांदी 0.43 डॉलर की तेजी के साथ 25.83 डॉलर के स्तर पर है।