Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold-Silver Price Today: सोना खरीदने का आज सुनहरा मौका, खरीदने से पहले जाने 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Price Today: सोना खरीदने का आज सुनहरा मौका, खरीदने से पहले जाने 10 ग्राम का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से सोने-चांदी के भावों में तेजी देखी जा रही थी। ग्लोबल मार्केट में मजबूती से घरेलू बाजार में भावों में बढ़त थी। लेकिन आज ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की वजह से भावों में गिरावट आई है। सोना अगस्त वायदा 0.18 फीसदी यानी 85 रुपये की गिरावट के साथ 48,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं, चांदी सितंबर वायदा 0.21 फीसदी यानी 143 रुपये की नरमी के साथ 69,538 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

गुरुवार को जहां सोना 0.05 फीसदी या 24 रुपये की गिरावट के साथ 48,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं एमसीएक्स पर चांदी 69,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। 15 जुलाई 2021 को जब बाजार बंद हुआ तो सोना 48,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। कल बाजार बंद होने पर चांदी 69,681 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती हैं और इसकी गणना बाद वाले को आधार बनाकर की जाती है। अन्य कारक जैसे USD से INR रूपांतरण दर, MCX ट्रेडिंग में सोने और चांदी की आपूर्ति और मांग भी सोने और चांदी की कीमतों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आज देश के प्रमुख शहरों में किस भाव पर बिक रहा है सोना?

नई दिल्ली

22 कैरेट सोने के रेट 47,310 रुपये

चांदी के रेट 69,700 रुपये प्रति किलो प

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

मुंबई 

22 कैरेट सोने के रेट 47,490 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी के दाम 69,700 रुपये प्रति किलो

चेन्नई 

22 कैरेट सोने के रेट 45,660 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी के दाम 74,700 रुपये प्रति किलो

जयपुर 

22 कैरेट सोने के रेट 4,310 रुपये

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

चांदी के दाम 69,700 रुपये प्रति किलो

कोलकाता

22 कैरेट सोने के रेट 47,710 रुपये

चांदी के रेट 69,700 रुपये प्रति किलो

 

Advertisement