नई दिल्ली। सोना-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी सोना-चांदी के रेट कम हुए हैं। कीमती धातुओं में तेजी से गिरावट के इस दौर में निवेशकों के बीच हलचल का माहौल है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले सोने का आज का भाव 46352 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बता दें कि मंगलवार को सोने के दाम में 173 रुपये की कमी आई है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट
चांदी (Silver)की कीमतों में भी बंपर गिरावट हुई है। 856 रुपये की फिसलन के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का आज का भाव 63330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46352
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 46166
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 42458
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 34764
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27116
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 63330
24 कैरेट सोने का भाव
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 4635.00 रुपये प्रति एक ग्राम है। इसके साथ 22 कैरेट सोने का भाव 4246.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सबसे शुद्ध सोना (24 carat pure gold) होता है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं।
इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें आज का भाव
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी (18 karat gold jewelery ) के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (missed calls) दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस(SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।