नई दिल्ली। बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व क्रिकेटर और स्पेशल खिलाड़ी एबी डिविलियर्स वापस टीम में लौट सकते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान एबीडी को क्रिस गेल के साथ आरसीबी हॉल ऑफ फेम चुना गया। आरसीबी में एबीडी की वापसी होगी या नहीं इसको लेकर फैन्स के मन में भी उत्सुकता बनी हुई थी और अब एबीडी ने खुद ऐलान किया है कि वह अगले आईपीएल में जरूर लौटेंगे।
पढ़ें :- Axar Patel DC New Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनें अक्षर पटेल
डीविलियर्स ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है। मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा। किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है।’ बता दें कि एबीडी आरसीबी का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने पिछले साल प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डीविलियर्स अगले साल किसी नई भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे।